Subscribe Us

पथ विक्रेता पंजीयन शहरी असंगठित कामगार_योजना हेतु

शहरी असंगठित कामगार_योजना पंजीयन 


योजना- 

भारत सरकार, मध्यप्रदेश शासन एवं नगरीय निकायों के संयुक्त प्रयासों से शहरी गरीबों के उत्थान के लिए ‘‘दीनदयाल अंत्योदय योजना-राज्य शहरी आजीविका मिशन'' का संचालन किया जा रहा है। यह मिशन क्षमता संवर्धन, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण, सामाजिक सुरक्षा तथा संस्थागत विकास के द्वारा शहरी गरीबों को आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मिशन के अन्तर्गत शहरी बेघरों को आश्रय तथा पथ विक्रेताओं के लिए हाकर्स कार्नर/वेंडर मार्केट विकसित किये जाते है। इसके साथ ही उन्हें विभिन्न विभागों की सामाजिक सेवाओं का लाभ भी प्रदान किया जाता है।

परिचय -

इस पोर्टल के माध्यम से सभी विक्रेताओ का पंजीकरण किया जा सकेगा , नगरीय निकाय के द्वारा सत्यापन होगा ! तथा सही पाये जाने पर वेंडिंग कार्ड तथा सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा !! तथा आजीविका मिसन के तहत आपको नगरीय निकायो से मिलने वाली सेवा के अंतर्गत आपको बिस्सनेस लोन ओर आर्थिक सहायता पैकेज भी दिये जा सकते है !

आवेदन हेतु आवश्यक अभिलेख/सामग्री -

  1. आधार नंबर
  2. आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  3. समग्र नंबर
  4. बैंक खाता क्रमांकए बैक का आईएफएससी कोड

 पंजीयन प्रक्रिया -

कृपया ध्यान दीजिये यह सुविधा केवल नगरीय क्षेत्र के लिए होने की वजह से इस सुविधा का लाभ केवल चिचोली के अंदर निवासरत पथ विक्रेता ही आवेदन केआर सकते है !! इस योजना मे अपना रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु आप नगर परिषद के माध्यम से आवेदन कर सकते है आदित्य कम्प्युटर सेंटर द्वारा विसेष रूप से फोरम ऑनलाइन किए जा रहे है !!

हमारा पता :- 
आदित्य कम्प्युटर सेंटर, 
गर्ल्स स्कूल के सामने 
बेतुल रोड चिचोली 
मो॰ न॰  9752322750,  6261430904

massage on whatsapp

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ