हैलो दोस्तों प्रधान मंत्री योजना मे रबी की फसल जैसे गेहू,चना,जौ के लिए प्रधान मंत्री फसल योजना के आवेदन डालना प्रारभ हो चुका है! बेतुल,चिचोली, भीमपुर, शाहपुर, घोडाडोंगरी, मुल्ताई, भैंसदेही आदि सभी जगह के लिए प्रधान मंत्री फसल योजना से फॉर्म डालना प्रारंभ हो चुका है,
सभी किसान भाई जिन्होंने अभी तक अपनी फसलों का बीमा नहीं करवाया है ! आदित्य कंप्युटर सेंटर, चिचोली आकार अपनी फसलों का बीमा आसानी से बहुत कम प्रीमियम प्राइस पर करवा सकते है !
आदित्य कंप्युटर सेंटर, चिचोली CSC द्वारा सत्यापित फसल बीमा केंद्र है और बीते पिछले 5वर्षी के अनुभव के साथ किसानों की पहली पसंद बना हुआ है !
फसल बीमा के लिए डॉक्युमेंट्स ??
प्रधान मंत्री फसल योजना मे आवेदन करने के लिए निम्नानुसार डाक्यमेन्ट की आवश्यकता होगी !!
- आधार कार्ड
- बैंक पासबूक
- चालू मोबाईल नंबर साथ मे
- खसरा या जमीन का विवरण
फसल बीमा कैसे करवाए ??
फसल बीमा करवाने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बही या खसरा, चालू मोबाईल नंबर, किसी भी बैंक का पासबुक, एवं बुआई प्रमाण पत्र, लेकर आदित्य कंप्युटर सेंटर, चिचोली जाना है !
आदित्य सेंटर पर आपसे सभी डॉक्युमेंट्स लेकर आपका फसल बीमा बिना किसी झंझट के मात्र 5 मिनटों मे अप्लाइ कर दिया जाएगा !
किस किस का होगा फसल बीमा ??
नियमानुसार सभी किसान अपनी फसलों का बीमा करवा सकते है, सही बटाईदार जिन्होंने जमीन बटाई पर ली है वे भी अपनी फसलों का बीमा करवा सकते है ! एसे किसान जिन्होंने एक या एक से अधिक फसल अपनी खेतों मे लगाई है, वे भी अपनी फसलों का बीमा आदित्य सेंटर चिचोली से करवा सकते है !
बीमा करने के बाद बीमा राशि कैसे मिलेगी ??
प्रधान मंत्री फसल बीमा करवाने के बाद यदि बाढ़,आगजनी, किट, या अतिवृष्टि या अन्य किसी भी तरह से आपकी फसलों को कोई नुकसान होता है, तो आदित्य कंप्युटर सेंटर, चिचोली, csc के नियमानुसार आपको आपका बीमा दिलवाने मे यथा अंभव हर एक मदद करेगा !
हमारा पता :
आदित्य कंप्युटर सेंटर,
बॉय्ज़ हाइयर सेकन्डेरी स्कूल के पास,
बेतुल रोड, चिचोली
बॉय्ज़ हाइयर सेकन्डेरी स्कूल के पास,
बेतुल रोड, चिचोली
जानकारी प्राप्त करने के लिए केवल व्हाट्सप्प करे या दुकान आकार मिले व्हाट्स एप्प न 6261430904 किसी भी तरह से काल पर बात नहीं होगी !
0 टिप्पणियाँ