दोस्तों, अगर आप भी मध्य प्रदेश में रहते है, तो शायद हि एसा कोई हो जिसे Sambal Card Online Apply Aditya Center Chicholi संबल कार्ड के फयेदो के बारे में नहीं पता हो, दोस्तों संबल कार्ड, ऐसे मजदूरों को सहायता प्रदान करने के लिए बनाया गया है, जो की किसी भी संगठन या कंपनी के साथ काम नहीं करते बल्कि रोज़ाना ( दिहाड़ी ) पर काम करते है !
संबल कार्ड कोन कोन बनवा सकते है ( Sambal Card Online Apply ) ??
दोस्तों संबल कार्ड कोई भी मजदुर जो की गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन कर रहा है, आवेदन कर सकता है ! इन्हें समझने के लिए निम्न चार भागो में बाटा गया है !
- व्यवसाय श्रेणी: छोटे और सीमांत किसान, भूमिहीन खेतिहर मजदूर, हिस्सा साझा करने वाले, मछुआरे, पशुपालक, बीड़ी बनाने वाले श्रमिक, ईंट भट्टों और पत्थर खदानों में लेबलिंग और पैकिंग करने वाले, निर्माण और आधारभूत संरचनाओं में कार्यरत श्रमिक, चमड़े के कारीगर, बुनकर, कारीगर, नमक मजदूर, शुगर मिल या तेल मिल पर कम करने वाले श्रमिक आदि
- रोजगार श्रेणी: संलग्न खेतिहर मजदूर, बंधुआ मजदूर, प्रवासी मजदूर, अनुबंधी और दैनिक मजदूर, फैक्ट्री वर्कर / मजदूर आदि.
- विशेष श्रेणी: ताड़ी बनाने वाले, सफाईकर्मी, सिर पर भार ढ़ोने वाले, पशु चालित वाहन वाले श्रमिक आदि.
- सेवा श्रेणी: घरेलू कामगार, मछुआरे और महिलाएं, नाई, सब्जी और फल विक्रेता, समाचार-पत्र विक्रेता आदि.
संबल कार्ड के फ़ायेदे ( Sambal Card Online Apply )
दोस्तों जैसा की हम सब ही जानते है मध्य प्रदेश सरकार संबल कार्ड धारीयों को बोहोत सारे फायेदे देती है ताकि सभी का जीवन सुखमय बनाया जा सके ! जिनमे से कुछ सबसे बड़े फ़ायेदे हम यहाँ आप सभी के साथ शेयर कर रहे है !
- सरल बिजिली बिल योजना :- इस योजना में अगर आपके पास संबल कार्ड है और आपका बिजली बिल 100 यूनिट तक है तो आपका बिजली बिल मात्र 100रु ही आता है इससे ज्यादा बिजली बिल होने पर आपका बचा हुआ बिल मध्यप्रदेश सरकार सब्सिडी के रूप में वहन करती है !
- सुपर 5000 योजना :- इस योजना में अगर आपके पास संबल कार्ड है और आपके बच्चे 12वी क्लास में सर्वाधिक अंको से पास होते है तो ऐसे 5000 सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले बच्चो को 30,000रु प्रोत्साहन राशि दी जाती है ! साथ ही संबल कार्ड होने पर आपके बच्चो की आगे की पढाई का खर्च भी मध्य प्रदेश सरकार करती है !
- अंतेष्टि सहायता योजना :- यदि किसी व्यक्ति का संबल कार्ड बना हुआ है तो उस व्यक्ति की मृत्यु होने पर उनके उत्तराधिकारी को तुरंत ही 5000/ रु की सहायता राशी प्रदान की जाती है !
- प्रसूति सहायता योजना :- इस योजना में संबल कार्ड धारी महिला को गर्भवती होने पर बच्चे के जन्म से पहले 4000रु तथा बच्चे के जन्म के बाद 12000/ रु प्रसूति सहायता के रूप में दिए जाते है! टोटल 16000रु इस योजना में दिये जाते है !
संबल कार्ड बनाने में डाक्यूमेंट्स क्या क्या लगेगा ( Sambal Card Online Apply )
दोस्तों, संबल आवेदन करने के लिए बोहोत की कम डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है !
- आधार कार्ड
- समग्र आई डी
- चालू मोबाइल नंबर
संबल कार्ड बनाने के कितना खर्च आयेगा ??? ( Sambal Card Online Apply )
दोस्तों, संबल कार्ड को दी हुई link से अप्लाई करने पर 79/रु का खर्च आयेगा ! जिसमे application fees and conveniance fees include होती है !
संबल कार्ड कहा से बनाये ??? ( Sambal Card Online Apply )
वैसे तो संबल कार्ड बनाने के कई तरीके है लेकिन आज हम आपको दो तरीके से संबल कार्ड बनाना बताएँगे !
- पहला तरीका :- आप आदित्य कंप्यूटर सेण्टर, चिचोली जाकर अपना संबल कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करवा सकते है !
- दूसरा तरीका :- आप निचे दिए apply now बटन पर क्लीक करके घर बैठे ही फॉर्म भरके अपना संबल कार्ड बनवा सकते है !
- इसमें सबसे पहले आपको APPLY NOW के बटन पर क्लीक करना है,
- इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको सबसे निचे next बटन पर क्लिक करना है,
- इसके बाद आपके पास एक फॉर्म खुलेगा फॉर्म में अपनी सभी जानकारी भरनी है !
- जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करे !
- और इसके बाद आपके पास पेमेंट करने का आप्शन आयेगा !
- पेमेंट करने पर आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगा !
- दोस्तों आप आदित्य कंप्यूटर सेण्टर, चिचोली को व्हाट्सएप्प पर मैसेज करके संबल कार्ड बनाने के लिए उनकी मदद ले सकते है ! व्हाट्सएप्प पर मैसेज करने के लिए यहाँ क्लीक करे !
यह भी पढ़े :-
- अब घर बैठे बनेगा स्थाई निवासी और आय प्रमाण पत्र Income Certificate and Domicile Certificate
- अब पैन कार्ड बनाना हुआ बोहोत आसान घर बैठे ऑनलाइन सिर्फ 10 मिनट में apply pan card form home
- एकलव्य आवासीय विद्यालय में बच्चो का एडमिशन 2024 शुरू - eklavya adarsh awasiya vidyalaya
- रोजगार पंजीयन क्यों जरूरी है - MP ROJGAR PANJIYAN 2024
- हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लीक करे
- chat with support team
- दोस्तों के साथ शेयर करे !☺
0 टिप्पणियाँ