दोस्तों, एकलव्य आवासीय विद्यालय eklavya adarsh awasiya vidyalaya , कन्या शिक्षा परिसर, मोडल रेसीडेंटल स्कूलो में 2024 एडमिशन के लिए, कक्षा 6वी, 7 वी, 8वी और 9 वी क्लास के लिए प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरना चालू हो गए है ! आज हम इसी की सभी जानकारी जानेंगे ...
दोस्तों प्रति वर्ष अनुशार इस वर्ष भी एकलव्य आवासीय विद्यालय ( eklavya adarsh awasiya vidyalaya )में कक्षा 6वी से लेकर 9वी तक के अनुसूचित जनजाति (ST) के बच्चो के प्रवेश फॉर्म भरे जा रहे है ! जिसमे फॉर्म भरने के लास्ट डेट 25/12/2023 शाम 5 बजे तक है ! जो भी विद्यार्थी फॉर्म भरना चाहते है वे किसी भी एम्पी ऑनलाइन की दुकान से या फिर आदित्य कंप्यूटर सेण्टर चिचोली से अपना फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है !
कोन कर सकता है आवेदन ??
कक्षा 6वी से लेकर 9वी तक पढाई कर रहे सभी विद्यार्धी जो ST (अनुसूचित जनजाति ) के है ! या फिर किसी भी केटेगरी के वे विद्यार्थी जो अनाथ है, या फिर जो विद्यार्थी दिव्यांग है ! ऐसे विद्यार्थी जिनकी माता जी विधवा है ! या जिनके माता या पिता दिव्यांग है ! वे भी आवेदन कर सकते है !
आवेदन कैसे करे ??
वे विद्यार्थी जो फॉर्म डालने के एलिजिबल है ! किसी भी एम्पी ऑनलाइन की दुकान या आदित्य कंप्यूटर सेण्टर, चिचोली जाकर अपना फॉर्म ऑनलाइन करवा सकते है !
आवश्यक दस्तावेज़ क्या है ??
दोस्तों एकलव्य आवासीय विद्यालय के आवेदन के लिए आधार कार्ड, फोटो, मार्कशीट, चालू मोबाइल नंबर, जाती प्रमाण पत्र आदि डॉक्यूमेंट की आवस्यकता होती है !
यह भी पढ़े :-
0 टिप्पणियाँ