दोस्तों रोजगार पंजीयन ( MP ROJGAR PANJIYAN 2024 )एक बोहोत ही जरुरी सर्टिफिकेट होता है ! क्योकि मध्यप्रदेश में निकलने वाली सभी सरकारी भर्तियो में रोजगार पंजीयन माँगा ही जाता है !
रोजगार पंजीयन क्या है ?( MP ROJGAR PANJIYAN 2024 )
दोस्तों रोजगार पंजीयन एक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होती है जिसमे मध्य प्रदेश के वे निवासी जो सरकारी नौकरी करना चाहते है या सरकारी नौकरी ढूंड रहे है, वे ऑनलाइन ही रोजगार विनियम कार्यालय में पंजीयन करवा सकते है !
दोस्तों मध्यप्रदेश सर्कार द्वारा ऑनलाइन रोजगार पंजीयन करवाने का मुख्य उद्दयेश शिक्षित और कुशल बेरोजगार युवाओ को प्राथमिकता के अनुशार रोजगार प्रदान करना है ! मध्य प्रदेश में रोजगार कार्यालय के साथ हज़ारो प्राइवेट और कई सारी अर्ध-शासकीय कंपनियां रजिस्टर्ड है जो शिक्षित यूवाओं को रोजगार प्रदान करती है !
रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेले ( MP ROJGAR PANJIYAN 2024 )
दोस्तों, मध्यप्रदेश सरकार प्रति वर्ष 12 जनवरी को रोजगार दिवस के रूप में मानती है ! इस दिन सभी जिलो में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है ! इस मेले में कई सरकारी संस्थाए और करी प्राइवेट कंपनिया जिला स्तर पर कैंप लगाकर रोजगार प्रदान करती है !
पुराने रोजगार पंजीयन का रिन्युअल ( MP ROJGAR PANJIYAN 2024 )
दोस्तों, हम आपको बता दे की रोजगार पंजीयन सिर्फ 3 साल के लिए ही वैलिड होता है ! अगर आपका रोजगार पंजियन पुराना हो चूका है, तो उसे रिन्यूअल करवाना आवश्यक है ! क्योकि रोजगार पंजीयन रिन्यूअल न करवाने पर आपका रोजगार पंजीयन रद्द हो जाता है और किसी भी काम का नहीं रह जाता है इसलिए आज ही अपना रोजगार पंजीयन रिन्यूअल करवाए !
आवश्यक दस्तावेज़ ( MP ROJGAR PANJIYAN 2024 )
दोस्तों मध्यप्रदेश में रोजगार पंजीयन करवाने के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है !
- आधार कार्ड
- समग्र आई डी
- फोटो
- मार्कशीट
- और चालू मोबाइल नंबर, एक ईमेल आई डी
आवेदन कैसे करे ?? ( MP ROJGAR PANJIYAN 2024 )
दोस्तों रोजगार पंजीयन के लिए आवेदन करने के लिए आप एम्पी ऑनलाइन सर्विस की दुकान पर जाकर आवेदन कर सकते है ! यदि आप घर बैठे ही आवेदन करवाना चाहते है तो आप आदित्य कंप्यूटर सेण्टर, चिचोली के व्हाट्सएप्प नंबर 6261430904 पर अपने डाक्यूमेंट्स भेज कर भी अपना रोजगार पंजीयन करवा सकते है ! व्हाट्सएप्प पर आदित्य कंप्यूटर सेण्टर बात करने के लिए यहाँ क्लिक करे !
यह भी पढ़े :-
- अब घर बैठे बनेगा स्थाई निवासी और आय प्रमाण पत्र Income Certificate and Domicile Certificate
- अब पैन कार्ड बनाना हुआ बोहोत आसान घर बैठे ऑनलाइन सिर्फ 10 मिनट में apply pan card form home
एकलव्य आवासीय विद्यालय में बच्चो का एडमिशन 2024 शुरू - eklavya adarsh awasiya vidyalaya - हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लीक करे
- chat with support team
- दोस्तों के साथ शेयर करे !☺
0 टिप्पणियाँ